Digital aarju: शायरियों की दुनिया में आपका स्वागत है। मित्रों, शायरियां अक्सर सीधे इंसान के दिल पर लगती हैं , फिर चाहे वो किसी भी तरह की हो , शायरी कोट्स में वो ताकत होती हैं जो मुरझाए फुल को भी खिला सकती हैं और खिले चेहरे को मायूस भी कर सकती हैं । तो आज हम पढ़ेंगे Top 10 Attitude Shayari Quotes जिसे आप अपने इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं।
Attitude Shayari Stutas
अंजाम की फिक्र नहीं है हमें
अब खेल में उत्तर गए हैं तो
खेल जीत के ही दम लेंगे ।
सुन पागल मेरी भीगी हुई जुल्फों की
कसम, में जहां बल निचोड़ दु वहा
मयखाने बन जाए।।
दूसरों से जलने वाले हम नहीं ,
और हमसे जलने वाले कम नहीं।।
बिकने वाले ओर भी हैं जाओ जाकर
खरीद लो, हम कीमत से नहीं किस्मत
से मिला करते है ।
अलग सी पहचान रखते है हम
मुसीबतें कितनी भी हो
चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखते हैं हम।।
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सिखा ही नहीं
हुनर सर झुकने का ,,
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता हैं।।
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
जमाना हमसे है जमाने से हम नहीं।।
शाखों से गिर कर टूट जाऊ, मैं वो
पता नहीं आंधियों से कह दो कि
अपनी औकात में रहे ।।
जीना है तो ऐसे जियो, जैसे तुम्हें पाकर
खुश हो गई हो जिंदगी ।।
मित्रों आपको यह ऑर्टिकल कैसा लगा, कमेंट करे साथ और भी इंटरेस्टिंग। शायरी पढ़ने के लिए होम पेज पर जाकर देखे ।
Tags:
Attitude Shayari