Motivational Story : इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो बेरोजगार होकर घूम रहे हैं, वो इसलिए की उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष से हार मान ली है। ओर वो ये सोचते हैं कि उनका अब कुछ नहीं हो सकता , अरे भाई हम कहते है कि जो कड़ी मेहनत करता हैं, अपने सपनों को पूरा करने में जी जान लगा देता हैं भी सफलता हासिल कर पाते है। आपके रस्ते में कई परेशानियां और कठिनाइयां आएगी , लेकिन जो हर परिस्थितियों में न डरे वहीं आगे बढ़ता है । आप भी यदि किसी परेशानियों मजबूर होकर मानकर हार मान बैठे हो तो याद रखना , सफलता के संघर्ष में मजबूर नहीं मजबूत बनो , मंजिल अवश्य मिलेगी। इसलिए आज हम आपके लिए एक मोटिवेशनल स्टोरी लेकर आए हैं , जिसे समझने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे। इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े और समझे ।
Motivational Story for Students
इस दुनिया में 90% लोग जल्दी हार मान जाते हैं और वहीं उन्हीं 10% लोगों के लिए काम करते हैं जो कभी हार नहीं मानते, क्योंकि जब आप खुद को तराशते हो, तभी दुनिया आपको तलाशती है। सफल होने का सीधा सा फंडा है दूसरों से ज्यादा मेहनत करो, दूसरों से ज्यादा जानो, और दूसरों से कम उम्मीद रखो। सफलता के मार्ग पर जीवन की चुनौतियां आपके हौसले को परखेगी। आपकी मेहनत को निचोड़ेगा आपको हर प्रकार से परेशान करेगी, ताकि आप संघर्ष करते हुए और मजबूत बने ना की आप हार माने हर 2 मिनट की खुशियों के पीछे कई वर्षों की कड़ी मेहनत होती है। अगर आप चाहते हो कि यह दुनिया आपकी तारीफ करें, तो आपको तकलीफों का सामना करना ही पड़ेगा। आज का काम कल पर टालकर आप अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते। अरे भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो वरना जिंदगी तो बीत ही जाता है किस्मत को दोष देने में।
आपने आज तक जो कुछ भी किया है, जितना भी मेहनत किया है, जितना भी खुद को तपाया है, उसका अंजाम देर से ही सही मगर मिलेगा जरूर। सफलता की सबसे बड़ी खास बात यही है, कि वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है। जिंदगी में संघर्ष तो सभी का होता है। लेकिन सफल वही होता है जो संघर्ष करना नहीं छोड़ता और आज की कड़वी सच्चाई यही है कि लोग पैसे वाले को ही महत्त्व देते हैं, चाहे सामने वाला व्यक्ति का चरित्र, इरादा और आदतें कैसी भी क्यों ना हो, हमें जिंदगी की हर एक ठोकर ने एक ही सबक सिखाया है कि रास्ता चाहे कैसा भी हो। सिर्फ अपने पैरों पर ही भरोसा रखना। माँ बाप बहुत मेहनत कर रहे हैं तुम्हें ऊँचाइयों पर देखने के लिए और सिर्फ एक माँ बाप ही है जो तुम्हें ऊँचाइयों पर देखना चाहते हैं। आपकी सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि आप यही सोचते रहते हो कि लोग क्या कहेंगे भाई, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम किन हालातों में जी रहे हो।
Read More
- Life Changing Motivation - तू हार नहीं सकता | Powerful Motivational Story
- Emotional Sad 😢 Shayari || Heart Touching Powerful Shayari Quotes
- कोई धोखा दे तो क्या करे ?🤔 । Digital Aarju Best Motivation Story in Hindi
- Top 10 Attitude Shayari Stutas। एक बार जो नजरों से उतर जाए। Digital Aarju
- ज़िंदगी बदल देंगी ये बातें।Motivational Quotes in Hindi 2025
ये दुनिया वाले बस आपकी असफलता पर हंसना और सफलता पर जलना ही जानते हैं। अगर जिंदगी बेरंग है तो मेहनत करो, क्योंकि मेहनत हमेशा रंग लाती है। आज मेहनत करेगा तो कल चैन से बैठकर खाएगा। अपने सपनों पर फोकस कर प्यार तो बाद में भी हो जाएगा भागवत गीता में लिखा है- कि जितनी जल्दी आप अपने जीवन की जिम्मेदारी को समझेंगे, उतनी ही जल्दी आप सफल होंगे।
देखो ये ज़िन्दगी, तेरी सपने, तेरे मंजिल तेरी हार जीत मेहनत सब कुछ तेरी फिर ये फालतू लोगों की बातें सुनकर हार जाना ये कहाँ तक सही है इसलिए ये दुनियादारी को छोड़कर अपने लक्ष्य के पीछे भागो । अरे लोगों का तो सिर्फ वक्त आता है तुम्हारा दौर आएगा बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त को बदलना सीखो। मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो, राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार को बदलता है जिसने रातों से है जंग जीति, वही सुबह सूर्य बनकर चमकता है। पेन एक ऐसा हथियार है जिससे तुम अपनी सभी इच्छाओं को पूरा कर सकते हों, इसलिए जाओ और मेहनत करो ।
Tags:
Motivational Story