25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी 2025

 Love Shayari Quotes: प्यार मोहब्बत ( Love ) एक ऐसी चीज हैं जो दो इंसान के बीच की दूरी को खत्म कर देती हैं । इस दुनिया में जब किसी को किसी से प्यार होता हैं। तो उनके बीच की दूरियां खत्म हो जाती हैं। यदि किसी को किसी से प्यार हो जाता हैं ओर ऐसे में उनके सामने प्यार भरे Love Shayari Quotes आ जाए तो, वो ओर भी खुश हो जाते है। तो आज हमने इस आर्टिकल में कुछ खास लव शायरी को सहेजा है । जिसे आप अपनी पार्टनर को भेज कर उनके दिल में जगह बना सकते हैं । और इन्हें आप अपने Instagram, facebook and whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं।

  Love Shayari Quotes  

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

देखिए हर इंसान चाहता हैं कि वो अपनी प्रेमिका या प्रेमी की नजर में अच्छा हो, ओर उसके दिल में जगह बनाना चाहता हैं। लेकिन हम आपको बता दे कि प्यार का मतलब उनके भरोसे और विश्वाश को जितना होता हैं। जिससे उनके बीच की जो दूरियां हो वो खत्म हो जाएं। तो चलिए शुरू करते हैं।


Mohbat Shayari Quotes 

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

किसी को सिर्फ पा लेना ही मोहब्बत 
नहीं होती हैं, बल्कि किसी के दिल में 
जगह बना लेना मोहब्बत होती हैं।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

अगर मेरे पास दुनिया की सारी खुशियां 
होगी, उस वक्त भी मुझे बस तेरी ही
ख्वाहिश रहेगी ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

हर किसी से नाराज नहीं होती मैं 
पर जिससे होती थी वो भी 
बहुत खास था मेरे लिए।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

वो अगर मुस्कुरा कर देख ले 
तो मेरी पूरी दुनिया रोशन हो जाए।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा ,
मुलाकाते आधी रही और इंतजार 
ज्यादा रहा ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

जो दिल के नेक होते है , वो 
लाखों में एक होते हैं ।। 
जैसे कि आप 

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

तेरे सीवा किसी और का ख्याल भी
नहीं आता, जैसे मेरे दिल में बस 
तू ही बसा है।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है 
उस बेवफा शख्स को दिल से 
लगाया है।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

तन्हाई वो आंसु हैं, जो हर वक्त 
दिल से गिरता है पर कोई
देख नहीं पता ।।




Read More




25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  202525 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

खाश हुआ करते थे कभी , 
अब खाक हुए फिरते हैं ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

दिल की जिद है तुझे हर रोज देखना
हर बहाने से तेरे पास रहना ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  202525 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  202525 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

हर रिश्ता अधूरा सा लगता है,
जब तन्हाई हमे अंदर से
तोड़ देती हैं ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

अब जो मेरे न हो सके तो , कुछ ऐसा
कर देना में जैसा पहले था , मुझे फिर
से वैसा कर देना।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

कितने शोक से छोड़ दिया तुमने बात करना 
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  202525 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

तन्हाई का कोई चेहरा नहीं होता ,
पर इसका असर हर खुशी को
छीन लेता हैं ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

चलो माना हमें इश्क का इजहार नहीं आता
पर दिल की बातें समझने का हुनर 
तुम में भी है ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

तुम चाहो तो मेरा दिल चीरकर देख लो 
तुम्हारी मोहब्बत के अलावा कुछ भी
नहीं मिलेगा ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

कुछ लोग कीमत से नहीं , किस्मत से
मिलते है जैसे कि आप ।।




Read More


25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे 
एक न मिटने वाला एहसास रहे
कहने को छोटी सी हैं ये जिंदगी 
लम्बी हो जाए अगर अपनों का 
साथ रहे ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

शिकवा रहेगा हमेशा की हम एक ना 
हो सके, और सुकून हैं कि मुलाकाते 
 सुकून भरी थीं।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

जब शब्द भी जवाब देना बंद कर दे ,
तब तन्हाई दिल को भी बुरी तरह 
घेर लेती हैं ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

बहुत देर कर दी तुमने मेरे प्यार को समझने 
में अब वो दिल किसी ओर के नाम नहीं होता ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

जख्म इतने गहरे हैं कि दिखा नहीं 
सकता, दर्द इतना है कि बयां नहीं 
कर सकता ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

आपकेलापन एक ऐसा अंधेरा है,
जिसमें हर रास्ता खोया हुआ 
लगता हैं ।।

25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी  2025

तू पास है तो हर मुश्किल आसान लगती हैं 
तू दूर हो तो हर खुशी भी अधूरी लगती हैं ।।


उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए प्यार भरे Love Shayari Quotes अच्छे लगे होंगे । यदि आप भी किसी से प्यार करते है लेकिन उन्हें अपने दिल की बात बताने से डर रहे हो । तो ऐसे में आप इन शायरी कोट्स की सहायता लेकर उनके दिल में अपने लिए जगह बना सकते हैं। 



Post a Comment

Previous Post Next Post