कोई धोखा दे तो क्या करे ?🤔 । Digital Aarju Best Motivation Story in Hindi

Motivation Story: भरोसे से लोगों को ताकत मिलनी चाहिए, लोग बंधने नहीं चाहिए। ये चीजें तो ऐसी उम्मीदें पैदा कर देंगे जिन्हें कोई व्यक्ति पूरा नहीं कर सकता, तो भरोसे के नाम पर लोगों को जंजीरों में मत बांधिए। भरोसे से लोगों को आज़ादी मिलनी चाहिए। है ।

कोई धोखा दे तो क्या करे ?🤔 । Digital Aarju Best Motivation Story in Hindi

Motivational Story in Hindi 


 मान लीजिए किसी ने हमारा विश्वास कई बार तोड़ा हो तो हम दुबारा उस पर भरोसा कैसे करें?

अगर आप बेवकूफ हैं तो आप जो मर्जी आये कर सकते हैं। लेकिन आपको ये समझना होगा कि भरोसे का मतलब, ये नहीं है कि आप दूसरे के साथ वैसा ही बर्ताव करना पड़ेगा जैसा आप उनसे उम्मीद करते हैं, भरोसा यानी वो चाहे जो भी करें, आपको कोई दिक्कत नहीं है। अगर आपका रिश्ता ऐसी जगह पे पहुँच गया है ,तो वरना भरोसे जैसे बड़े शब्द का इस्तेमाल मत कीजिये।

अगर भरोसे का मतलब है कि उन्हें वही करना चाहिए जो आप उम्मीद करते हैं तो आपका भरोसा एक तरह की जेल है। भरोसे से लोगों को ताकत मिलनी चाहिए। लोग बंधने नहीं चाहिए है। ना तो आपके हिसाब से भरोसा यानी लोग वैसे ही बने रहे जैसा कि आप चाहते है। देखिये ये भरोसा, विश्वासघात, फलाना ढिमका जैसी इन फालतू चीजों में मत पढ़िए, बस अपनी समझ का इस्तेमाल कीजिये। देखिये ये लोगों की सबसे बड़ी गलती है।

उन्होंने हमेशा आपको अच्छा बनने के लिए कहा। अगर आप अच्छे बन गए तो आप सभी से ऐसी उम्मीदें लगा बैठते हैं। देखिये सबसे पहले लोगों ने आपको बताया की भगवान अच्छे हैं, भगवान करुणा है, भगवान प्रेम है, भगवान कितना कुछ है छोड़िए, वो सब चीज़ें जो लोगों ने कही है, मान लीजिए की आपने ये सब बकवास किसी से सुनी ही नहीं है।

Read More 


आपने इस सृष्टि पर ध्यान दिया है, आपने एक फूल को गौर से देखा है, एक चीज़ है जो आप देख सकते हैं कि जिसने भी ये सब कुछ बनाया है, उसमें जबरदस्त बुद्धि है, है ना? हाँ या ना । चलिए फूल जैसी प्यारी चीज़ को छोड़िए, आप बस एक चींटी पर ध्यान दीजिए।

जो ज़मीन पर रेंगती है। इसको जो ऐसे बनाया गया है वो जबरदस्त बुद्धि है, है कि नहीं है? हाँ या ना पर किसी ने आपसे ये नहीं कहा कि भगवान बुद्धि है। अगर उन्होंने आपसे कहा होता कि भगवान बुद्धि है तो हमारे पास ज्यादा समझदार दुनिया होती तो?

आप ऐसे भरोसे के चक्कर में मत पढ़िए। अपने जीवन और रिश्ते को समझदारी से संभलिये क्योंकि इन चीजों से ऐसी उम्मीदें पैदा होंगी जिन्हें कोई भी इंसान पूरा नहीं कर सकता और बस स्ट्रगल होंगे। लगातार टकराव होंगे। भरोसायानी?

मुझे किसी पर भरोसा है। मतलब वो जो भी कर रहे हैं, मुझे उन पर भरोसा है नहीं, मुझे उन पर भरोसा है। यानी उन्हें वही करना चाहिए जो मैं उनसे करने की उम्मीद करता हूँ। ये भरोसा नहीं है। ये एक तरह की जेल है, हैना? ये अभी शायद भारत में नहीं आया है, पर बाकी हर जगह है वहाँ पर।



कुत्तों की चैन की जगह इलेक्ट्रॉनिक कॉलर बांधे जा रहे है। कुत्ता वहीं रहता है। वो कभी बाउंड्री से बाहर नहीं जाता क्योंकि अगर वो बाउंड्री से बाहर गया तो उसे करेंट लगेगा।  अमेरिका में ये बहुत आम हो गया है। कुत्ता बस बगीचे में ही घूमता है, कहीं नहीं भागता, ना कोई बाढ़ है ना ही ज़ंजीर।

इसे भारत में लक्ष्मण रेखा कहते हैं। अगर आप उसे पार करेंगे तो परेशानी हो जाएगी तो भरोसे के नाम पर इसी बाउंड्री की बात कर रहे हैं। आप इसे पार करेंगे तो बड़ी मुश्किल होगी।

तो भरोसे के नाम पर लोगों को जंजीरों में मत बांधिए, अगर आपको वाकई किसी पर भरोसा हो, तो चाहे वो जो भी करें शायद वो ऐसा ज़िन्दगी की अपनी समझ से कर रहे हों। हर कोई अपनी बुद्धि और अपनी समझ के हिसाब से काम कर रहा है, हैना ।

अभी इस वक्त शायद वो इतना ही कर पाने लायक हों। अगर आप उन्हें और ज्यादा विकसित कर सकें तो बहुत बढ़िया है। अगर आप नहीं कर सके तो आपको देखना चाहिए की क्या करना है पर भरोसे जैसे शब्द निकाल कर मत लाइए। भरोसे से लोगों को कैदी नहीं बनाया जाना चाहिए। भरोसे से लोगों को आज़ादी मिलनी चाहिए। 


Post a Comment

Previous Post Next Post