Sad Shayari Quotes : प्यार मोहब्बत की इस दुनिया में हर प्रेमी और प्रेमिका के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब उनके बीच की दूरियां बढ़ जाती है और वह एक दूसरे को अपनी दिल की बात बताने के लिए तरसते हैं और सोचते हैं कि मैं अपने मन की बात कैसे बताऊं तो उसके लिए आप अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी के माध्यम से शायरियों को शेयर करके अपने दिल की बात को साझा कर सकते हैं उसके लिए आपको यहां पर 32+ Best Sad Shayariya हैं जिनको आप सामने वाले को शेयर कर सकते हैं।
Emotional Sad 😢 Shayari
1. भूल तो वह भी गए जो कहते थे कि, तुम्हारे बिना रह नहीं सकते ।
2. खुश रहना मेरी जान शायद, हम आपको अब कभी ना मिले ।
3. दिन तो कट जाएगा मेरी जान , लेकिन तेरी याद में ये रात नी कटती यार 🥺।
4. यादें तो नहीं बिछड़ती मेरे यार , लेकिन लोग जरूर बिछड़ जाते हैं ।
5. अपनी सादगी को संभाल के रख मैडम, हुस्न का क्या ये तो थोड़े दिन बाद ढल जाएगा ।
6. भरोसे की बात मत कर लाडले, प्यार और यार दोनों में धोखा खाए बैठे हैं ।
7. कर लिया जिस पर जितना भरोसा करना था, अब ना प्यार चाहिए ना यार।।
8. जिसको जितनी अहमियत दी उसने, हमको उतना ही गिरा हुआ समझा।।
9. जिसे प्यार करना सिखाया था, वहीं अब उसे निभाना भूल गए।।
10. अब बस कोशिश इतनी रहेगी कि, किसी से बात करने की आदत ना लगे ।
11. बस दुख में अकेले खड़े हैं मेरे भाई सुख में तो पूरी दुनिया साथ खड़ी है।।
12. दिल लगाया था तुमसे मेरी जान अगर दिमाग लगाया होता तो आज रोते नहीं तेरे खातिर ।
13. मन भर जाने के बाद लोग बहाने कमल के बनाते हैं मेरे भाई ।
14. किसी को खोकर बस सिर्फ उसे ही चाहते रहना हर किसी के बस की बात नहीं है डार्लिंग ।।
15. तुम तो हमें भूल गए हो मेरी जान लेकिन हम तुम्हें कभी नहीं भूल पाएंगे ।
16. चल कोई बात नहीं मेरी जान हम दोनों में से कोई एक तो खुश है ना ।
17. जिगर तो इतना है डार्लिंग 2 दिन के चक्कर में पूरी जिंदगी बर्बाद कर बैठे हैं ।
18. तुम मेरी जिंदगी की वह हर हो जिसके बाद कुछ जीतने का मन नहीं किया ।
19. इश्क ने भी क्या खूब तबाही मचा रखी है, आधे को पागल तो आधे को शायर बना रखा है।
20. गलती कर दी मेरी जान तेरे बारे में घर पर बात कर अब घर पर रोज तेरे नाम के ताने मारते हैं।
21. 2 दिन बात करके पूरी जिंदगी का दुख दे गई मेरे भाई।
22. जिंदगी में हर वह इंसान रुला कर गया है जिस पर जान से भी ज्यादा भरोसा किया था।।
23. आदत इंसान को बर्बाद कर देती है चाहे वह नशा हो या किसी से बेपनाह मोहब्बत ।।
24. सब कुछ बदल गया धीरे-धीरे आप भी समय भी और हालात भी।।
25. तुम्हें एक बार फिर बता दूं कि तुम्हारे अलावा कोई नहीं चाहिए मुझे ।
26. अब वह ऑनलाइन तो आती है लेकिन किसी और से बात करने के लिए ।।