Best Powerfull Motivational Story In Hindi !! Inspretional Speech By Digital Aarju

 Motivation Speech In Hindi : दुनिया का सबसे बड़ा मोटिवेशन क्या है? वो क्या है जो आपको हर समय Push करेगा, जो आपको बार बार याद दिलाएगा की ऐसे नहीं बैठ सकते? खाली। कुछ कर, वो क्या ऐसी चीज़ है जो की हमारे अंदर की पावर को जगाई गी ?

Best Powerfull Motivation Speech


Best Powerfull Motivational Story In Hindi !! Inspretional Speech By Digital Aarju


आखिर सबसे बड़ा मोटिवेशन है क्या?

क्या वो पैसा है? क्या वो नाम, क्या वो फ्रेंड है? क्या वो ब्रेकअप है? नहीं इनमे से कुछ भी नहीं हैं। सबसे बड़ा जो मोटिवेशन है,   वो है आपके हालात, आपकी सिचुएशन, आपकी फैम्ली की सिचुएशन, ये चीज़ आपसे जो करवा सकती है ना दुनिया की कोई पावर आपसे नहीं करवा सकती। और इससे बड़ा motivation कोई ओर हो ही नहीं सकता। 


पैसों का लालच आपसे वो नहीं करवा सकता, जो पैसों की कमी आपसे करवा सकती हैं। आपका मन करता होगा ना कभी कभी की ये खरीद लूँ, लेकिन सिर्फ पैसों की वजह से ख्वाहिशों को मारना पड़ता हैं। मन करता होगा ना की यार ये खालूं लेकिन, फिर पैसे की वजह से मुँह मोड़ना पड़ता होगा। सोशल मीडिया पर आप दुनिया भर की नयी नयी चीज़ देखते होंगे और जब वहाँ से बाहर आते हो और अपनी ज़िन्दगी में देखते होंगे। तो कुछ नहीं हैं। कभी मन किया कही जाने का पर जाने के लिए बाइक ही नहीं हैं, और बाइक हैं तो पेट्रोल का पैसा नहीं हैं। जितना हम दिन में कमा नहीं रहे हैं उससे ज्यादा खर्च हो रहा हैं। रात को चैन से सो भी नहीं सकते हैं। सोने से पहले रोज टेंशन होता हैं की मेरा क्या होगा। और कुछ होगा भी या नहीं होगा। आपके जो पेरेंट्स हैं वो खून पसीना बहाकर काम कर रहे हैं, और वो भी सिर्फ थोड़े से पैसों के लिए।

Read More

वो कमाने के लिए भी सुबह से रात तक कितना कुछ सहते हैं, कभी कभी मन नहीं करता होगा। दिमाग थक जाता होगा, कई लोगों की बातें सुननी पड़ती होगी। दिमाग, शरीर, आँखें थक जाती होगी, पूरा शरीर थक जाता होगा, लेकिन फिर भी वो करते हैं क्यों? क्योंकि उनके हालात जो है, वो उनसे  करवा रहे हैं।


मान लीजिए आप किसी इवेंट में, सेमिनार में, किसी शो में, किसी मेले,  किसी पार्टी में, कहीं पर भी आप गए वहाँ पर आपने देखा होगा कुछ लोगों को बहुत इज्जत मिलती है आपके अंदर से भी आता होगा की यार काश ये मुझे मिले, काश मुझसे भी लोग बात करने को तरसे। सब लोग वहाँ पर अच्छे अच्छे कपड़े पहन कर आते है। सिर्फ आप ही के कपड़े वहाँ पर सबसे बुरे हैं। आप भी वहाँ पर सबसे बुरे दिख रहे हो तो इसी में अंदर से आग लगेंगी ना?की मुझे बदलना, मुझे अपने इन हालातों में नहीं रहना। इन हालातों में शायद अभी लोग आपको मुंह लगाना भी पसंद ना करे और ये चीज़ आपको अंदर ही अंदर हर वक़्त खा रही होगी की क्यों? मुझे कोई पसंद नहीं करता। क्यों लोग मेरी इज्ज़त नहीं करते? देखो लोग आपकी इज्ज़त करेंगे, जब आपके पास पैसा होगा, जब आपका नाम होगा वो एक इंसान का नाम होता हैं उसके काम से इसीलिए काम ऐसा करो की नाम हो जाये और नाम ऐसा करो की सुनते ही काम हो जाये। कोई अगर आपको नीचे दिखाए, ओर आपको अपनी औकात याद दिलाई, आपका मजाक बनाय, आपको इग्नोर करे, आपकी खुशियां छीने तो चुन चुन कर उनका नाम लिखो और उस वक्त जो गुस्सा आता है, ना उस गुस्से को उस एनर्जी को अपनी ज़िन्दगी बदलने में इस्तेमाल करो, बहुत लकी इंसान हो। अगर तुम्हारे पास कुछ नहीं है, तो क्योंकि यही वो टाइम है जब तुम्हारे पास खोने को कुछ नहीं है, जब कोई इंसान ज़मीन से उड़कर अपने दम पर आसमान की ऊँचाई को छूता है, ना तो उसकी इज्ज़त ज्यादा होती है। सुनिए लोग उसे ही पसंद करते है जो ज़मीन से उठकर आसमान की ऊँचाई पर जाता है, इसीलिए लकी हो तुम अगर तुम्हारे पास कुछ नहीं है तो और यही वो समय है जब तुम कुछ भी कर सकते हो, कितना भी बड़ा कर सकते हो।

Read More


इतना कुछ पा सकते हो तुम अपनी ज़िन्दगी में जितना दूर दूर तक किसी के पास नहीं है, बदल जाओ समय के साथ या फिर समय को बदलना सीखो। मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो खुद से जीतने की जिद है, मुझे खुद को ही हराना है, मैं  भीड़ नहीं हूँ इस दुनिया की, मेरे अंदर एक जमाना है। ख्वाहिशों का कैदी हूँ , मुझे हकीकत सजा देती है आसान चीजों का शौक नहीं है मुझे मुश्किलें मज़ा देती है जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है ओर हौसला हमें अपने अंदर भरना है मुश्किलें हर इंसान पे आती है। बस कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है। एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है। मेरी तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है। मेरी और इस आर्टिकल के अंत में सिर्फ ये कहना चाहूंगा की जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती। अक्सर वही लोग कमाल करते हैं तो ख़ामोशी से मेहनत करते जाओ, करते जाओ क्योंकि मेहनत से एक दिन शोर होगा, याद रखना एक दिन तुम्हारा भी दौर होगा।



मित्रों अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपको आज का हमारा ये Motivation भरा आर्टिकल कैसा लगा। और हम कोशिश करेंगे कि आपके लिए ओर भी अच्छे अच्छे मोटिवेशन कोट्स लेकर आए । 



Post a Comment

Previous Post Next Post