Love Shayari Quotes:- मित्रों , आज हम आपके लिए लेकर आये हैं। Best Love Shayari Stutas in Hindi, दोस्तों जब हम किसी से बहुत ज्यादा ओर सच्चा प्यार करते हैं और सामने वाला आपकी फीलिंग को समझता ही नही , ऐसा अक्सर होता हैं ओर आप अपने दिल की बात उनसे नही कह पाते, इसलिये आज हम आपके लिए बेहतरीन शायरी Stutas लेकर आये है जिन्हें आप सामने वाले को भेजकर या Whatsapp,Instagram etc. पर स्टोरी लगाकर आप अपने दिल की बात उन्हें समझा सको । तो आइये देखते हैं वो शायरियां .......
Love Shayari Quotes
जो देर से मिलते हैं वो दूर तक चलते हैं
इसलिए "सब्र" और "भरोसा" रखिये ।
Oyy Janu बहुत खास हैं तू मेरे लिए
ऐसे ही नही रोती ये आंखे तेरे लिए ।
हर खुशी छोटी हैं उस एक खुशी के आगे
जो खुशी मुझे तुमको देखकर मिलती हैं ।
मुझे बस तू चाहिए और तेरा साथ चाहिए
जिसे थामकर में पूरी जिंदगी बिता दु
वो वाला हाथ चाहिये ।
आंखों ने देखे हैं बहुत से हसीन चेहरे मगर
रब की कसम तेरे सिवा रब से किसी
को नही मांगा ।
गलती करु तो संभाल लेना कुछ ज्यादा बोलू
तो डांट कर चुप करवा देना, मगर मुझे अकेला
छोड़कर कभी मत जाना ।
हम कितना भी लड़ले ओर झगड़ ले मेरी जान
लेकिन हमेशा साथ रहेंगे क्योंकि मेरे लिए खुद
से भी ज्यादा जरूरी हो तुम ।
अब ये दिल किसी का होना नही चाहता और
अब किसी का होना नही चाहता ।।
चाँदनी चाँद से होती हैं सितारों से नही ओर
मोहब्बत एक से होती हैं हजारो से नही ।
जरूरी नही की होंठों को चूमकर ही प्यार जताये
सच्चा हमसफर वो हैं जो माथा चूमकर गले लगाये।
बहुत जिये उनके लिए जिसे हम पसंद करतें हैं
अब जीना हैं उनके लिए जो हमे पसंद करते हैं ।
मै गुस्सा तो कर लेता हूं मेरी जान लेकिन
तेरे बिना रहा नही जाता "Meri Jaan"
बस तुम साथ रहो कोई और चाहिये
भी नही एक तुम ही काफी हो मेरे लिए ।
सीने से लगाकर बस तुझे इतना ही कहना हैं
मुझें पूरी जिंदगी आपके साथ ही रहना है ।
सुन मेरी जान इस दिल मे तेरे सिवा किसी ओर
का कोई हक हक नही एक तेरा ही राज हैं ।
मित्रों उम्मीद करता हूं कि आपको ये Love Shayari Stutas पसंद आये होंगे । ओर इसी
तरह के शायरी stutas के लिए हमें Follow और Like करें । मिलते हैं अगली पोस्ट में ।
Tags:
Love Shayari