Attitude Shayari:- दोस्तों हर इंसान का अपना एक अलग ही स्वभाव होता है या यूँ कहें कि एक ऐटिटूड होता है। Attitude की सबसे खास बात यह है कि यह अच्छा भी होता और बुरा भी, कभी-कभी बुरे ऐटिटूड वाले लोगों के साथ बुरा ऐटिटूड और अच्छे ऐटिटूड वालों के साथ अच्छा ऐटिटूड बताना पड़ता है। शायरी की इस कड़ी में हमने Attitude shayari in hindi को शामिल किया है, आप लोग इस पूरे आर्टिकल का बिल्कुल शुरू से अंत तक आनंद लें और अपने दोस्तों के साथ भी ये शायरियाँ शेयर करें
Attitude Shayari Quotes
नफरत हैं मुझे ऐसी रंडियों से जो मेरे सामने
अच्छा होने का दिखावा करती हैं ।
संस्कार गये भाड़ में कोई हमारे साथ मे बुरा करेगा
तो याद रखना खानदान हम भी उजाड़ देंगे ।
सीना तान के गलत को गलत कहो ।
इतिहास दिलेरों का लिखा जाता हैं
दल्लो का नही ।
में तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हु जनाब
मैने अपनी जिंदगी का एक हिस्सा हेना
हरामियों के साथ भी गुजारा हैं ।
ये दुनिया महफ़िल में बदनाम ओर अकेले में
सलाम करती हैं ।
उन कबूतरों से भी सामना होगा जो
आजकल हमारे खिलाफ चल रहे हैं ।
सुन डार्लिंग जिस दिन जिद पर आ गये
ना तो वहाँ से भी उठा लाएंगे जहा तुम्हारा
राज चलता हैं ।
ना हमें कोई रानी चाहिए ना कोइ मस्तानी चाहिये
हमें तो बस महाकाल की दीवानी चाहिये ।
वक्त रोज बदलता हैं मेरे यार लेकिन जब
हम बदले ना तो आफ़त आ जायेगी ।
घायल तो यहाँ हर परिंदा हैं लेकिन फिर
से उड़ सका वही जिंदा हैं ।
चाहें कितना भी खाश रिश्ता क्यों ना हुवा हो
मेने हर वो जगह छोड़ दी हैं जहाँ कोई
तीसरा बीच मे आया ।
Attitude Shayari in Hindi |
हम वो हैं डार्लिंग जो बात से जात और
हरकतों से ओकात नाप लेता हूं .....!
कोई हमें अकड़ दिखाये ओर हम इज्जत दे
इतने संस्कार नही सीखे हैं हमनें ...!
छोड़कर जाने वाले हमारा हाल न पूछे
हम कल भी कमाल के थे और आज भी
बेमिसाल हैं ...!
तू पसंद तो बहुत थी डार्लिंग लेकिन
अब नही ...!
मित्रों उम्मीद करता हूं कि आपको ये Attirude Shayari Stutas पसंद आये होंगे । ओर इसी तरह के शायरी stutas के लिए ह
में Follow और Like करें । मिलते हैं अगली पोस्ट में ।
Tags:
Attitude Shayari