Life Changing Motivation: मित्रों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही जरूरी बातें जो आपको बहुत ज्यादा मोटिवेट करेंगी। और जो ये Motivational story बहुत ही खास हैं। क्योंकि अगर अपने इसे अच्छे से समझ लिया तो यकीन मानिए आपकी जिंदगी बदल सकती हैं।
Life Changing Motivation Story
जब ज़िन्दगी आपको चुनौती दे तो हर चुनौती को स्वीकार करो। आपकी हार इसमें नहीं है की ज़िन्दगी में आपको एक ठोकर लगी और आप गिर गए गिरने में आपकी हार नहीं है, आपकी हार तो गिरकर भी ना उठने में है और जब गिरकर उठते है ना तो दर्द होता है।
जब कोई बुरा समय आता है तो मोटिवेशन गिर जाता है। बुरी तरह से दर्द होता है दिल में जब किसी चीज़ को शिद्दस से चाहो और वो फिर भी ना मिले, लेकिन याद रखना की जब जब ज़िन्दगी आपको गिराये तो गिरने के बाद क्या आपमें उठने की क्षमता है? क्या आप उठने की कोशिश भी कर रहे हो? क्या आप उस ठोकर को उस हार को उस दर्द को पी करके आगे बढ़ने को तैयार हो?
अगर हाँ तो यही वो वक्त है जब आप 99.9% लोगों से आगे निकल कर 1% लोगों में आ जाओगे। फर्क नहीं पड़ता की आपने कितना टाइम दिया, कितनी एनर्जी लगाई, कितना त्याग किये, कितना पैसा लगाया। जब लगा दिया है तो फिर पीछे नहीं हटना, जीतना है। मतलब जीतना है, बस इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं। लाइफ आपको ठोकर मारकर गिराती ज़रूर है।
Read More
- Attitude Shayari – एटीट्यूड शायरी कोट्स !! King Shayari Stutas in Hindi !! Digital aarju
- Anmol Suvichar - मोटिवेशनल कोट्स !! Inspretional Quotes in hindi 2025 !! digital aarju
- प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स – Inspretional Quotes in Hindi !! Digital Aarju
लेकिन लाइफ आपको कभी भी हराती नहीं है। हारना हमारी चॉइस होती है, हम खुद हार मान कर हार जाते हैं लेकिन ज़िन्दगी हमें कभी भी हराती नहीं है। आप किसी चीज़ के लिए दिल से मेहनत करो और वो आपको ना मिले ये हो सकता है लेकिन उसके बाद आप गिरकर फिर उठकर किसी चीज़ के लिए मेहनत करते हो, बार बार मेहनत करते हो, उसके बावजूद आपको सफलता न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता।
मित्रों कुदरत कभी भी अन्याय नहीं करता। अगर एक सिक्के को 10 बार उछाला जाए और अगर मैं आपसे पूछूं की 10 बार उछालने पर ज्यादा से ज्यादा कितनी बार हैड़ आ सकता है और कितनी बार टेल आ सकता है तो आपका जवाब होगा की 10 बार उछालने पर ज्यादा से ज्यादा 10 बार हैड़ा सकता है और ज्यादा से ज्यादा 10 बार टेल आ सकता है।
लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूँ की आज तक इस इतिहास में कभी नहीं हुआ। 10 बार उछलने पर कभी भी आठ बार से ज्यादा हैड आया ही नहीं। दोस्तों मैंने कहा ना कुदरत कभी भी अन्याय नहीं करता। आप बार बार सक्सेस के लिए अलग अलग कामों में अपनी पूरी जान डाल दो और किसी भी एक कामे पे आपको सक्सेस ना मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता। कुदरत में अन्याय नहीं है। पर शर्त ये है कि आप हारना मानो, क्योंकि यहाँ पर हारना मना है ।
श्रेष्ठ वो है जिसका दिल टूटा हो, सपने भी टूटे हो, अपने भी रूठे हो लेकिन फिर भी वो कहे। की मैं हार नहीं मानूंगा, मैं आगे बढ़ता रहूँ। इंसान को उम्र थका नहीं सकती। ठोकरे गिरा नहीं सकती अगर जिद्द हो जीतने की।
तो हार भी हरा नहीं सकती और ये हमेशा याद रखना कि कमजोर आप नहीं, बल्कि आपका वक्त है।
Read More
- Emotional Sad 😢 Shayari || Heart Touching Powerful Shayari Quotes
- कोई धोखा दे तो क्या करे ?🤔 । Digital Aarju Best Motivation Story in Hindi
- 25 Best Love Shayari Quotes - लव शायरी इन हिंदी 2025
मित्रों इसलिए कहते है कि असफलता से कभी मायूस नहीं होना चाहिए , बल्कि उससे सिख कर आगे बढ़ना चाहिए फिर से प्रयास करना चाहिए , कभी न कभी जीत अवश्य मिलेगी । तो मित्रों आपको ये Motivation Story कैसी लगी। इसे अपने उन दोस्तों को शेयर करे जो हार मानकर बैठे है ।