Page Typing Job Reality 😧। Fack या Real by Digital Aarju

 Page Typing Job Reality: पेज टाइपिंग जॉब एक पेज लिखो मिलेगा । 2500,1000,1500₹ तो क्या सच में हम अपने फ़ोन से PC से Laptop से Simply पेज टाइपिंग करके इस तरह की Earning कर सकते हैं? अगर हाँ तो कैसे? कहाँ से? पेज टाइपिंग जॉब की सच्चाई क्या है? अगर आप वाकई में पेज टाइपिंग वर्क करके पैसे कमाना चाहते हैं, 

Page Typing Job Reality 😧। Fack या Real  by Digital Aarju

  Page Typing Job Reality  

मान लीजिए आप 10 हजार, 20 हजार या 40 हजार महीने का कमाना चाहते तो, ये आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने इन उनके के बारे में बताया है, जो लोग बोलते है कि इतना कमा लो या उतना कमा लो, उनकी सच्चाई बताई है। Page Typing Work की सच्चाई बताई है। और साथ ही इसमें स्कैम कैसे होता हैं? फ्रॉड कैसे होता है? आप इन चीजों से कैसे बच सकते हो? और सबसे खास बात हमने वो ट्रस्टेड प्लैटफॉर्म्स भी बताये हैं जहाँ से आप वाकई में बिना कोई स्कैम के, बिना कोई टेंशन के, बिना कोई झंझट के, अपने फ़ोन से, पीसी या लैपटॉप से Simply टाइपिंग करके हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, तो शुरू करें। 

Page Typing Job Reality 😧। Fack या Real  by Digital Aarju


सबसे पहले आप ये समझ लो की Page Typing Job होता क्या है? इसको करते कैसे हैं? तो मतलब आप समझो पेज टाइपिंग मतलब हार्ड पेपर को सॉफ्ट पेपर में कन्वर्ट करना। मतलब ऐसे जो नोटबुक में लिखा हुआ होता है ना, जो फिज़िकली हम लिखते हैं उनको देख देख के डिजिटली लिखना जिसे हम डेटा एंट्री भी कहते हैं मान लीजिए, टाइपिंग, डेटा एंट्री या कई बार सिर्फ लिखना होता है। कोई आर्टिकल या किसी टॉपिक पर समझ गए। ये जो यूट्यूबर्स है, जो बताता है की आप यहाँ से टाइपिंग जॉब कर लो, यहाँ से पेज टाइपिंग जॉब कर लो या डेटा एंट्री कर लो महीने का लाखों कमा, दिन का 1000 कमाओ 2000 कमाओ बेसिकली इनको चाहिए होता है व्यूस, इनको कोई मतलब नहीं की जिस साइट के बारे में वो बता रहा है वो जेन्यूइन है, या फेक है, पैसा देगा या नहीं है? कोई मतलब नहीं, बस व्यूस छापना है। क्योंकि इस टॉपिक पर मतलब, टाइपिंग जॉब वाले टॉपिक पर RPM बहुत ज्यादा है, मतलब बाकी जो वीडियो बनाता है उससे जितनी कमाई होती है ना उससे कहीं ज्यादा कमाई होती है इस टॉपिक पर इसीलिए कभी भी बिना कोई जांच किए, किसी के कहने पर किसी भी साइट में जाना, मेहनत करना, विश्वास करना ठीक नहीं होता है। 


अब चलिए हम बात करते हैं कि वो कौन कौन से प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर हम रियली में Simply Typing करके या फिर Page Typing करके या Data entry जॉब करके पैसे कमा सकते हैं। ये जानने से पहले आप ये जान लो की कहीं भी, कभी भी, कहीं से भी डेटाएंट्री जॉब या फिर टाइपिंग जॉब या फिर कोई भी जॉब लेने पहले आप इन बातों का ध्यान रखना। 


1. कभी भी गूगल में डाइरेक्टली कोई भी जॉब सर्च करके जॉब मत लेना। अगर आप ऐसा करते हैं या करेंगे तो काफी ज्यादा चान्सेस बढ़ जाता है कि आपके साथ स्कैम होगा। आप इस स्कैम में फंस जाएंगे, फ्रॉड होगा कैसे समझिए आप सर्च करेंगे। आपके सामने जॉब्स आएंगी, ऑफर्स आएँगे 1 लाख का 2 लाख का, 50 हजार का आप अप्लाई कर देंगे, आपसे डाक्यूमेंट्स मांगेगा। आधार कार्ड, पैन कार्ड आप दे देंगे। फिर होगा खेल शुरू, आपको जॉब दिलाने के लिए आपसे चार्ज मांगेगा। 1 हजार, 2 हजार या 3 हजार आपसे कहा जाएगा की आप हमे Pay कर दो, अभी हम आपको काम या जॉब देंगे। जब आप पहला काम कर लेंगे, पहला प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे आपको हम रिफंड कर देंगे, मतलब पैसा वापस कर देंगे। अगर कोई भी आपसे कहे की हम आपको जॉब देंगे। आप हमे ₹500 दो या ₹200 दो तो उसे भगा दो, उससे बात मत करो। उसको कोई डॉक्यूमेंट मत भेजना नहीं तो स्कैम हो जायेगा।


2. कोई भी कंपनी आपको एक पेज टाइप करने का 2500 3000, 4000 नहीं देगा। उसके लिए रिक्वायरमेंट्स होता है। आप कब से ये काम करते हो? आपकी टाइपिंग स्पीड कितनी है? ऐक्युरेसी कितनी है? ये सब कुछ देखने के बाद जाकर आपको काम दिया जाता है जिसमे आपको मिलता है पर word पैसा समझ गए। 


अब हम बात करते है कि वो प्लेटफॉर्म्स कौन कौन से हैं जहाँ से हम Page Typing Job करके रियली में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो उनमें हैं -

 1. Gotranscription 

 2. Rev

 3. Transcribe

 4. Upwork 

 5. Fiver 

 6. Freelance 

 आप इनमें Page Typing Work करो यहाँ से जॉब लो आपके साथ कभी भी स्कैम नहीं होगा और आप रियली में पैसे कमा पाओगे।

Read More 

उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल समझ में आ गया होगा । और आप जान गए होंगे कि Page Typing Work किस तरह से और कहा पर करना उचित होगा, ये आर्टिकल अपने उन दोस्तों को भी शेयर करे जो पेज टाइपिंग जॉब करना चाहते हैं लेकिन , कुछ समझ नहीं आ रहा है । और पोस्ट कैसी लगी हमें फीडबैक जरूर दे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post