मोक़ा मत गवाओ || Story of Poor Man || Inspirational Story in Hindi

 Motivation Story in Hindi: मौका एक ऐसी स्थिति है जो बार बार नहीं मिलती हैं। और मौके मिलते नहीं बनाना पड़ते हैं। अगर दिल में जुनून हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं। इसी से संबंधित आज हम आपके लिए एक छोटी सी कहानी लाए हैं जिसे पढ़कर आप समझ जाओगे कि , हमें मौका गंवाना नहीं चाहिए। 

मोक़ा मत गवाओ || Story of Poor Man || Inspirational Story in Hindi


 Motivation Story in Hindi

एक समय की बात है। एक घने जंगल में एक छोटे से गांव में एक मजदूर रहता था। वो रोज़ मिट्टी खोदकर निकालता, अपने गधे पर लादता और उसे बेच दिया करता था, तो एक बार जब वह मजदूर मिट्टी खोद रहा था तो मिट्टी खोदते खोदते उसे उस मिट्टी में से एक कीमती हीरा मिलता है।


लेकिन उस मजदूर को नहीं पता था कि वो बहुत ही कीमती हीरा है। तो उसने उस हीरे को अपने गधे के गले में बांध दिया। एक दिन जब वो गांव से अपने गधे को लेकर जा रहा था, तो एक सेठ जी थे। उसी गांव के जो उसी गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते थे। तो उन्होंने जब उस गधे के गले में उस हीरे को देखा तो उस मजदूर से पूछा की ये तुम्हारे गधे के गले में क्या है? बड़ा चमक रहा है। मजदूर ने कहा की ये चमकीला पत्थर है। मुझे मिट्टी खोदते समय मिला था। अब सेठ जी को चमकीला पत्थर पसंद आ जाता है।


 सेठ जी उस मजदूर से उस चमकीले पत्थर को ₹50 में खरीद लेते हैं और वो उस चमकीले पत्थर को अपने दुकान के तराजू पर लगा देते हैं। अब जो भी सेठ जी की दुकान पर आता उस चमकीले पत्थर को देखकर उसकी बहुत तारीफ करने लगता तो एक बार एक जौहरी सेठ जी की दुकान पर आता है और जब वो कीमती हीरे को सेठजी के तराजू पर लटका हुआ देखता है तो, वो जौहरी समझ जाता है कि ये कीमती हीरा है। वो सेठ जी से पूछता है कि ये क्या है और इसे आपने तराजू पर क्यों लटकाया हुआ है? सेठ जी जौहरी से कहते हैं कि ये एक चमकीला पत्थर है। मैंने एक मजदूर से ₹50 में खरीदा था।

Read More 

वो जौहरी सेठ जी से कहता है की क्या तुम इस चमकीले पत्थर को मुझे बेचना चाहोगे? सेठ जी जौहरी से कहते हैं की अगर तुम इसे खरीदना चाहते हो तो मुझे ₹100 दे दो और इसे ले जाओ। अब वो जौहरी जो था वो बहुत ही कंजूस था। उसने सेठ जी से कहा की, मैं इस चमकीले पत्थर के तुम्हें ₹80 दे सकता हूँ, चाहिए तो बोलो नहीं तो मैं जा रहा हूँ, सेठ जी अपने ₹100 पर ही अड़े रहे और वो जौहरी यह सोचकर वहाँ से चला गया कि आज सेठ जी नहीं मान रहे हैं, कल आऊंगा और सेठ जी को ₹90 देकर वो हीरा लेकर चला जाऊंगा। लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि उसी दिन शाम के वक्त एक दूसरा जौहरी उसी गांव के रास्ते से जा रहा था और अचानक उसी गांव में उसकी गाड़ी बंद हो जाती है। जब तक ड्राइवर गाड़ी को रिपेर कर रहा होता है वो जौहरी सेठ जी की दुकान पर कुछ लेने के लिए जाता है।


जब वो हीरे को तराजू पर लटका हुआ देखता है तो सेठ जी से उसे खरीदने के बारे में पूछता है, सेठ जी भी उसे वहीं कहते हैं कि 50 में लिया था, आपको ₹100 में दे दूंगा। वो जौहरी बहुत होशियार था, उसने एक सेकंड भी वेस्ट नहीं किया और तुरंत सेठ जी को ₹100 देकर वो हीरा लेकर वहाँ से चला गया। अब जब दूसरे दिन पहला जौहरी सेठ जी की दुकान पर आया और जब उसकी नजर तराजू पर पड़ी तो उसे वो हीरा वहाँ नहीं दिखा। उसने सेठ जी से पूछा की वो चमकीला पत्थर कहाँ गया? सेठ जी ने कहा की वो कल तुम्हारे जाने के बाद एक दूसरे साहब आये। उन्हें वो पसंद आ गया और उन्होंने ₹100 देकर मुझसे वो खरीद लिया।


अब ये सुनने के बाद उस जौहरी को बहुत पछतावा हुआ और उसे गुस्सा भी आया तो, उसने गुस्से में सेठ जी से कहा कि तुम कितने बड़े बेवकूफ हो? वो कोई चमकीला पत्थर नहीं था बल्कि वो बेशकीमती हीरा था और तुमने उसे 100 रूपये में ही दे दिया। अब ये सुनने के बाद सेठ जी ने उस जौहरी से कहा कि साहब ऐसा है कि मुझे तो पता नहीं था कि वो बेशकीमती हीरा है और आपको ये पता होने के बावजूद भी आप कल मुझसे ₹20 के लिए झिक झिक कर रहे थे, तो मुझसे बड़े बेवकूफ तो आप है जिन्होंने ₹20 के लिए।

एक कीमती हीरा खो दिया।


 दोस्तों, इस कहानी से हमें तीन बहुत बड़ी सीखें मिलती है पहली ये कि कंजूसी भी वहीं करो, जहाँ पर उसकी जरूरत है, अगर हर जगह कंजूसी करोगे तो अच्छी चीजें भी अपने हाथों से गंवा दोगे और दूसरी सीख इस कहानी से हमें ये मिलती है कि हाथ में आया हुआ मौका हमें कभी भी गंवाना नहीं चाहिए। अक्सर हम अपने आप को ब्रिलियंट समझकर कई सारे मौके हाथ से गंवा देते हैं और तीसरी सीख हमें इस कहानी से ये मिलती है कि कभी भी काम को कल पर मत डालो। एक बहुत पुरानी कहावत है कि कल करे सो आज कर और आज करे सो अब। दोस्तों सही समय कभी नहीं आता है। अभी जो है वही सही समय है। तो अगर आप इस कहानी को और भी लोगों तक पहुंचाना चाहते हो तो इस पोस्ट को लाइक करो ताकि गूगल इस आर्टिकल को और भी लोगों तक पहुँचाए और अगर कहानी अच्छी लगी हो तो कमेंट करे।




Post a Comment

Previous Post Next Post