Digital aarju: दोस्तों अगर आप भी एक न्यू यूट्यूबर है,ओर आपके वीडियो पर बहुत कम व्यूज आ रहे हैं जैसे 20–25 और उसके बाद वीडियो फ्रिज हो जाता हैं । तो आज ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपकी YouTube video का SEO करने का सही तरीका बताएंगे जो 100% working है । इस ट्रिक को करने के बाद आपके भी व्यूज आना शुरू हो जाएगा , इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें । तो चलिए शुरू करते हैं ।
YouTube Video SEO
दोस्तों सबसे पहले तो हम जानेंगे कि SEO का मतलब होता क्या है , SEO करने से होता क्या है ओर क्यों SEO करना जरूरी हैं । तो दोस्तों SEO का फूल फार्म होता हैं – Search Engine Optimization . मतलब कि जिसकी सहायता से आपका वीडियो Google Search में आए और आपका वीडियो वायरल हो । आपके वीडियो पर व्यूज आए ।
तो दोस्तों यूट्यूब वीडियो का सही से SEO करने के लिए आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हैं ।
1. Tittle
2. Discription
3. Tag
4. Has Tag
5. Thumbnail
1. Tittle:- YouTube videos के Seo में Tittle का सही होना बहुत ही जरूरी होता हैं क्योंकि tittal से ही वीडियो सर्च इंजनों में आता है । आपको वीडियो के tittle में कम से कम दो टाइटल तो देना ही होगा । जैसे – Subscriber कैसे बढ़ाए । How to gain subscribe । Digital aarju .
आपको भी इसी तरह से अपने वीडियो का टाइटल देना है । ताकि आपका जो वीडियो है वह सर्च करने पर सामने आ जाय। तो अब बात करते हैं । Discription की ।
2. Discription: – जिस तरह टाइटल वीडियो को सर्च में लाता हैं उसी तरह Discription का भी महत्वपूर्ण स्थान होता हैं । आप अपने वीडियो से रिलेटेड एक अच्छा सा डिस्क्रिप्शन भी लिखे । आपको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उन कीवर्ड को शामिल करना है जो आपके वीडियो से रिलेटेड है। सबसे पहले आपको अपने वीडियो के Tittle को डाल देना उसके बाद , आपको वीडियो से संबंधित कुछ बाते लिख देना है, और उसके पश्चात आपको वीडियो से संबंधित keywords डाल देना है । उसके बाद में आपको 5-7 Hastag भी डाल देना जिससे आपके वीडियो को रैंक मिलती हैं । अब बात करते हैं Tag की ।
3. Tag:– दोस्तों टैग वीडियो में बहुत ही जरूरी होते है क्योंकि ये भी वीडियो को सर्च इंजन में लाने में बहुत मदद करते है । Tag में आपको अपने वीडियो से संबंधित 10 टैग डाल देना है । जिसमें सबसे पहले आपको वीडियो का tittle ही देना है उसके बाद चैनल का नाम फिर उसके बाद आपको संबंधित Keyword Tag डालना है ।
4. Hastag :- Hastag यानी आपको अपने वीडियो से संबंधित keywords को # के साथ डिस्क्रिप्शन में सबसे नीचे डालना है और 1-2 Hastag आपको टाइटल में भी डाल देना है।
5. Thumbnail:- दोस्तों वीडियो के SEO में थंबनेल सबसे इंपोर्टेड चीज होती हैं, क्योंकि जितना अच्छा और अट्रैक्टिव थुंबनेल होता हैं, उतने ही क्लिक्स होते हैं जिससे वीडियो का इंगेजमेंट बढ़ता है और वीडियो वायरल ओर ट्रेडिंग में आता है । इसलिए थंबनेल जितना हो सके अच्छे से बनाओ । यदि आपको अच्छा थंबनेल बनाना नहीं आता तो कोई बात नहीं नीचे दी गई वीडियो को पूरा देख ले , तो आप भी एक अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना सिख जायेंगे ।
मित्रों अगर आपको इसका वीडियो चाहिए तो Digital Aarju Channal पर vissit करके आप chekout कर सकते हैं । जहां आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। उम्मीद करते हैं कि ये पोस्ट आपको
अच्छी लगी होगी ।