Digital Aarju: दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति के पास आपको मोबाइल फोन देखने को मिल जाएगा। फिर चाहे वो स्त्री हो या पुरुष या फिर बच्चे हो या बूढ़े सबके पास आपको android phone जरूर मिलेगा। उसमें से कुछ लोग मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल करते हैं तो कुछ उसका सही उपयोग करते है , लेकिन एक तरह से देखा जाय तो फोन की मदद से बहुत से काम आसानी से हो जाते है । लेकिन कुछ लोग इनका उपयोग अपना समय बर्बाद करने के लिए भी करते है। और कुछ माता पिता अपने बच्चों को फोन पढ़ाई के लिए दिलाते लेकिन वो इसका गलत उपयोग करते हैं।
Call Details kaise Nikale?
दोस्तों यदि आप भी किसी की सच्चाई जानने के लिए उस व्यक्ति की Call Details निकालना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे किसी भी दूसरे व्यक्ति की call details को निकाल सकते हैं। फिर चाहे वो आपके बच्चे हो या आपकी प्रेमिका या प्रेमी, सबकी कॉल History निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले आपको करना क्या है, यदि सामने वाले व्यक्ति के पास JIO की सिम कार्ड है तो आपको My Jio App उसके फोन में स्टॉल कर लेना है उसके बाद उसे उस मोबाइल नंबर से login करना है जिसकी आप Call Details निकालना चाहते हैं।
उसके बाद आपको My Jio App को ओपन करना है, तो आपके सामने होम पेज शो होगा । यहां पर आपको नीचे की ओर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे । तो आपको राइट साइड में 3 डॉट देखने को मिलेंगे , आपको 3 डॉट पर क्लिक कर देना , तो आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा।
यहां पर भी आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेगे लेकिन आपको किसी ऑप्शन से कोई छेड़खानी नहीं करना है। बस आप हमे फॉलो करें , यह पर आपको Statement नाम का एक ऑप्शन दिख रहा होगा, जो कि 7 सात नंबर हैं । उस पर आप क्लिक कर दीजिए । तो आपके सामने फिर से एक नया इंटर फेस ओपन हो जाएगा । यह पर भी आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगे।
सबसे पहले आप days को selact कर लीजिए कि आपको कितने दिनों की Call Details निकालना चाहते हैं । ठीक हैं , उसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शनों में आपको तीन ऑप्शन मिलेगे ।
1.E–mail Stetement – यदि आप इसे selact करते है तो आपको अपनी email id को fill करना होगा। जिस पर आप कॉल History भेजना चाहते हैं ।
2. Download – यदि आप इसे selact करते हैं तो जस्ट ही pdf copy download हो जाएगी । जिसमें आप थोड़ा सा नीचे जाएंगे तो आपको सब मिल जाएगा , किस नम्बर पर कितनी देर तक बात की गई ,
3 Views Stetement - यानी कि आप अभी देख सकते । Live Stetement ।
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी । Comment में जरूर बताइएगा। और भी instresting जानकारी के लिए फॉलो, लाइक और शेयर जरूर करें ।