Anmol Suvichar : नमस्कार दोस्तों स्वागत है फिर से आप सभी का आपके अपने वेबसाइट Digital Aaarju पर दोस्तों हम बहुत सी ऐसी बातों से अनजान होते हैं जो हमें बहुत कुछ सिखाती है जो सही और गलत का फर्क समझता है हमें क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे 25 मोटिवेशनल कोट्स जिनको पढ़ने के बाद आपके अंदर एक अलग सी एनर्जी उत्पन्न होगी। पॉजिटिव एनर्जी फुल होगी तो दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए और अच्छा लगे तो शेयर भी कीजिए
Anmol Suvichar Quotes In Hindi
लोग बेटी से कहते हैं कि घर की इज्जत खराब मत करना
लोग बेटे से क्यों नहीं करते कि किसी के घर की इज्जत बर्बाद मत करना ।
चेहरा सुंदर हो ना हो शब्द हमेशा सुंदर रखना क्योंकि लोग
चेहरा अक्सर भूल जाते हैं लेकिन शब्द हमेशा याद रखते हैं ।
जिंदगी में नाराज नहीं हुआ करते ऊपर वाले ने सबको
खूबसूरत बनाया है किसी को अच्छी सूरत देखकर तो
किसी को अच्छा दिल देकर
जो होना है होकर रहेगा अब बेवजह घबराए ना करो
गलतियां तो सबसे होती है आप खुद को इतना सताया
ना करो नजर लग जाती है खुशियों को भी आप
सबके सामने मुस्कुराया ना करो
रिश्तो में अब वह मिठास नहीं रही जो पहले हुआ करती थी
आजकल हर रिश्ता मतलब से बंधा हुआ है
दिखावे की मोहब्बत सिर्फ वक्त गुजारने के लिए होती हैं
जबकि सच्ची मोहब्बत वक्त का इंतजार करती है
हर किसी से उम्मीद मत रखो क्योंकि लोग तब
तक ही साथ देते हैं जब तक उन्हें फायदा होता है
हर कोई अपना दर्द बताता है पर किसी का दर्द समझता नहीं
क्योंकि सुनाने वाले बहुत मिलेंगे पर महसूस करने वाले बहुत कम
रिश्ते निभाना नहीं होता है तो रिश्ते बनाओ बनाओ
हि मत आपके टाइम पास के चक्कर में
कोई मुस्कुराना भूल जाता है
परिवार में जो बातें होती हैं उनका सम्मान करना हमारी
जिम्मेदारी है बात घर वालों को ही वह बातें बताने से
सिर्फ मुद्दे और बढ़ते हैं हल नहीं होते भारी लोग आपकी
मुश्किलें कम नहीं करेंगे उल्टा उनके तने और सुनने
पढ़ सकते हैं घर की बातें घर में रहे तभी
परिवार मजबूत और खुशहाल रहेगा
क्यों जरूरी है घर की औरत की हर तस्वीर हर पल
दुनिया को दिखाना क्या रिश्तो की इज्जत
सोशल मीडिया की वाह वाह से बढ़ती है जिसकी
इज्जत आपके दिल में होनी चाहिए वह अब
लाइक्स और कमेंट में है थोड़ा सोचिए घर की
लक्ष्मी को बाहरी नजरों से बचाना ज्यादा जरूरी है
ना कि लाइक्स और कमेंट के पीछे भागना
यह चीज हमेशा प्राइवेट रखना चाहिए रिश्तो की
बातों को अपने तक रखो पैसों का हिसाब दुनिया को
मत दो अगला कदम चुपचाप बढ़ाओ निजी
परेशानियों का हाल खुद ढूंढो हर बात
सबको बताने की जरूरत नहीं है
अपना दर्द सबको ना बताएं क्योंकि हर कोई आपको
तकलीफ समझ नहीं सकता कुछ लोग मरहम लगाने
वाले होते हैं पर ज्यादातर लोग बस आपके घाव पर नमक छिड़कते हैं
नादान है वे लोग जो मां-बाप का अपमान करते हैं मां-बाप
तो वह रन है जिन्हें भगवान भी प्रणाम करते हैं
आजकल के रिश्ते की यही सच्चाई है हम जिसको
याद करके रो रहे होते हैं वह किसी और
को खुश करने में बिजी होते हैं
गीता में लिखा है जब परिवार के सदस्य दुश्मन लगने
लगे पराया लगने लगे तो समझ लेना विनाश का समय निकट है
Table Of Content
किसी को खुश देखकर अगर आपको खुशी होती हैं तो
यकीन मानिए आपको भगवान ने बनाकर कोई गलती नहीं की है
मां-बाप जीवन में दो बार ही रोते हैं पहले बेटी घर छोड़ कर
जाती है अपने ससुराल और दूसरा जब बेटा मुंह मोड़ लेता है
गलतियां हमेशा दिमाग को भ्रम में डाल देती है अगर ट्रेन
का टिकट न लो तो समोसे बेचने वाला भी ट नजर आता है
विश्वास का पौधा लगने से पहले जमीन पर रख
लेना क्योंकि हर मिट्टी उपजाऊ नहीं होती है
रिश्ते कभी भी मीठी आवाज या खूबसूरत चेहरे होने से
नहीं टिकते वह टिकते हैं सब दिल और सच्चे विश्वास से
हारना आता आवश्यक हो जाता है जल जब लड़ाई
अपनों से हो और जितना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपने आप से हो मंजिल मिले या तो मुकद्दर
की बात है हम कोशिश भी ना करें या तो गलत बात है
छोटे-छोटे लम्हों में रिश्ते बिखर जाते हैं कभी खामोशी
में तो कभी नाराजगी में गुजर जाते हैं संभालो इनका वर्ण
पलकों से फिसल कर गिर जाएंगे और टूटे हुए रिश्ते फिर कभी नहीं जुड़ पाएंगे
मित्रों हमारे द्वारा दी गई है मोटिवेशनल जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और आप यदि हमारे इस साइट पर पहली बार आए हैं तो इस साइट को फॉलो भी कर लीजिए और अपने दूसरे मित्रों और घर परिवार में जरूर से जरूर शेयर कीजिए ताकि उन्हें भी इस बात का पता चल जाए तो मिलते हैं अगले धमाकेदार न्यूज़ के साथ तब तक के लिए बाय-बाय ।
Tags:
Anmol Suvichar