Inspritonal Quotes:- आज के समय में हर व्यक्ति व्यक्ति चाहता है कि वो इस दुनिया की भीड़ से बाहर निकल कर कुछ अलग ही करे , ऐसे में अगर उनके सामने ये Inspretional Quotes आ जाए, तो ये उनमें एक possitive Energy उत्पन्न कर देता हैं जो उनको बहुत आगे ले जाता हैं। हमने भी कुछ inspretional Quotes को सहेजा है । जो आपको निराशा के अंधेरे से सफलता की ओर ले जाएंगे । तो आईए पढ़ते।
Inspretional Quotes in Hindi
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोलते हैं,
इंसान की असलियत तो वक्त
ही बताता है ।।
जीवन में चाहे कितने भी कष्टों की
थकान हो, सब फीका पड़ जाता हैं
जब चेहरे पर मुस्कान हो ,,
हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती,
जीत के लिए हद पर करनी पड़ती हैं।।
समय और शब्द सोच समझकर खर्च करो
क्योंकि दोनों अनमोल होते है।।
समस्या के बारे में सोचने से बहाने मिलते है
समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं।
ढोंग की जिंदगी से बेहतर है
ढंग की जिंदगी जीना ।।
घमंड किस बात का है साहब,
इक दिन ये सब मिट्टी में
मिल जाना है ।।
सफलता का कोई शर्तकुट नहीं
होता, मेहनत ही एकमात्र
रास्ता है...!!!
फूलों की तरह बनो, जो कांटों के
बीच रहकर भी मुस्कुराना
नहीं छोड़ते,,,,,,
रोना बंद करो और अपनी तकलीफों से
खुद लड़ना सीखो , क्योंकि साथ देने
वाले भी श्मशान से आगे नहीं जाते ।।
वो सागर भी क्या जो लहरों से डरे,
जो तैरना जनता है उसे मझधार भी
किनारा दिखता हैं।।
मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर दिखाते हैं
दिल से जहर और जुबान से प्यार
बरसाते हैं।।
रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाईए
यदि अपना कोई खामोश है तो खुद
ही आवाज लगाएगा।।
अपने लक्ष्य को पाने के लिए , अपनी खुशी
को भी बलिदान करना पड़ता हैं ।।
पल पल हमदर्दी जताने वाले लोग,
निभाने के वक्त
सबसे दूर खड़े नजर आते हैं ।।
मौन रहना भी कभी कभी सबसे बड़ा
जवाब होता हैं ।।।
Table of Content
Tags:
Motivational Quotes