Best Suvichar:- दोस्तों माँ तो सबकी होती हैं लेकिन माँ का महत्व नही पता होता हैं । एक माँ का वास्तविक महत्व क्या होता हैं ये हम आज आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि माँ क्या होती हैं । इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । आईये जानते है।
माँ दुनिया की वो अनमोल रत्न है जिसकी कोई कीमत नहीं है, पूरी दुनिया में हर चीज़ मिल सकती है लेकिन माँ नहीं, माँ का प्रेम अपने पुत्रों के लिए कभी ख़तम नहीं होता है या ना माँ के मन में अपने पुत्रों के लिए कोई भेद होता है उसके लिए अपने सभी पुत्र समान होते हैं माँ अपने पुत्र का खुद से भी ज्यादा ख्याल रखती है, माँ अपने पुत्र के लिए सारी दुनिया से लड़ती है, माँ एक जननी या सर्जन करती है जो वंश को आगे बढ़ाती है, एक माँ अपनी पुत्र को हमेशा खुश या सफल देखना चाहती है,
Anmol Suvichar Quotes
माँ दुनिया की सबसे अनमोल रत्न हैं सबकुछ मिल
सकता हैं पर माँ नही मिल सकती.....
एक माँ होती हैं सभी की जगह ले सकती हैं पर
माँ की जगह कोई नही ले सकता.......
एक माँ की बाहे किसी और कि तुलना में सबसे
आनद दायक होती हैं.....
जब एक रोटी के चार टुकड़े होते हैं और खाने वाले
पांच तो मुझे भूख नही हैं ऐसा कहने वाली एक माँ
ही होती हैं....
भले ही माँ पढ़ि लिखी न हो पर इस संसार का
दुर्लभ ज्ञान हमे माँ से ही मिलता हैं .....
उस घर मे किसी काम से बरकत नही होती हैं जिस
घर मे माँ की इज्ज़त नही होती हैं.....
माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊंचा
होता हैं....
समस्त तीर्थो का धाम होता हैं माता पिता के चरणो में ..
माँ विश्व का प्रथम गुरु हैं जिससे हमे दिव्य ज्ञान
प्राप्त होता हैं...
माँ एक सर्जन करता हैं जो अपने परिवार के साथ साथ
समाज और देश का भी कल्याण करती हैं..
एक माँ के आंचल में परम सुख की अनुभूति मिलती हैं
जो कहि ओर कभी नही मिल सकती ....
माँ एक देवी का स्वरूप होती है जो घर को स्वर्ग बनाकर
रखती हैं ,,,,,,
दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कंमेंट में जरूर बतायें और अपने उन दोस्तो को शेयर करे जो माँ की इज्जत नही
करते । ऐसे ही और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमे फ़ॉलो करे ।