अनमोल वचन –Anmol Vachan !! Reality Quotes in Hindi 2025 !! Motivation line by digital aarju

 Reality Quotes in Hindi:- परिवर्तन तो इस संसार का नियम है यदि आपके जीवन में दुख आया है तो डरे नहीं सुख भी आएगा, बिना मतलब यहां कुछ नहीं होता । जो भी हो रहा हैं और जो भी होगा वो सब पहले से ही नियत है, और खास बात ये है कि ये सब जानते हुवे भी जो इंसान डटकर मुसीबतों का सामना करता हैं भी सफलता हासिल करता हैं एवं खुश होता हैं । न कि डर के बैठने वाला । हमने भी इस विषय में कुछ Quotes को एकत्रित किया है । जिसे आप instagram, facebook, whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं । तो आईए पढ़ते हैं।


Reality Quotes in Hindi 

अनमोल वचन –Anmol Vachan !! Reality Quotes in Hindi 2025 !! Motivation line by digital aarju


सूख और दुःख तो अपनी तकदीर से मिलते हैं, अमीरी और गरीबी का
 इससे कोई लेना देना नही होता है ,रोने वाले आलीशान महलों में 
भी रोते रहते हैं और जिनकी किस्मत
 में खुशियां हो वो झोपड़ियों में भी खुश नजर आते हैं । 

                 

जिंदगी एक पल हैं जिसमें न आज हैं न कल हैं जिओ 
इसको इस तरह की जो भी मिले आपसे वो यही कहे 
बस यही मेरी जिंदगी का हंसीन पल हैं । 
            
              

डाली से टूटा फूल फिर से लग नही सकता मगर डाली 
मजबूत हो तो उस पर नया फूल खिल सकता हैं ।
उसी तरह जिंदगी में खोए पल को ला नही सकते लेकिन
होसंले और विश्वास से आने वाले पल को खूबसूरत बना सकते हैं


अहंकार कभी न करें यदि एक छोटा सा कंकर भी 
मुख में गया तो निवाला बाहर निकाल सकता हैं, 
 
  

कर्म के पास न तो पैन हैं और न ही कागज फिर भी
 पूरे जगत का हिसाब रखता हैं कोई नही छूटता ।

                    

सबको साथ लेकर चलिये मगर कभी अकेले चलना पड़े तो
डरिये मत क्योंकि समस्या शमशान शिखर एवं सिंहासन पर
इंसान हमेशा अकेला होता हैं ।

                    

इंसान होता हैं प्रेम करने के लिए ओर पैसा होता हैं 
उपयोग करने के लिए मगर ,लोग प्यार पैसे से करते हैं
 और उपयोग इंसान का करते हैं । 



वो दिन अच्छे थे जब,घड़ी सिर्फ एक के पास थी , 
और समय सबके पास था । अब घड़ी सबके पास हैं
 किंतु समय किसी के पास नही । 



आज लोग जिंदा इंसान को गिराने में और मरे इंसान
 को उठाने में गजब की एकता दिखाते हैं लोग ।।

                   

परिवर्तन संसार का नियम हैं । जिसे तुम मृत्यु समझते हो 
वही तो जीवन हैं । एक पल में तूम करोड़ों के स्वामी 
बन जाते हो और दूसरे ही पल में तुम दरिद्र बन जाते हो । 
तेरा-मेरा , छोटा-बड़ा,अपना-पराया, मन से मिटा दो
फिर सब तुम्हारा हैं और तुम सबके ।

                   

मोल भाव करते हैं लोग भगवान की मूर्ति खरीदने में ओर
फिर उसी मूर्ति से घर पर करोड़ों मांगते हैं अंधेरा दिल 
मे होता हैं और दिया मंदिर में जलाते हैं लोग ।

               

सूर्य और बाप की गर्मी को सहन करना सीख लो क्योंकि 
जब ये दोनों डूबते हैं न तो चारो तरफ अंधेरा छा जाता हैं ।
 इसलिये बाप की इज्जत किया करो । 
 
जन्म से तो न कोई दोस्त पैदा होता हैं और नही दुश्मन 
वह तो हमारे घमंड ताकत और व्यवहार से बनते हैं ।

जिंदगी को अगर खुलकर जीना हैं तो थोड़ा झुककर जिओ,
फिर देखो ये ईश्वर आपको कितना उपर उठा देता हैं ।

                     
दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं कुछ लोग
मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर 
जिंदगी बदल जाती हैं । 




उम्मीद करता हु की आपको ये बाते अच्छी लगी होगी और कुछ समझ मे आया होगा , इसे अपने मित्रों में भी शेयर करें और कमेंट में बताये की पोस्ट कैसी हैं । मिलते हैं अगली प्रेरणादायक पोस्ट में । 

Post a Comment

Previous Post Next Post