Motivational Quotes in Hindi:- प्रत्येक इंसान अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है और दुनिया की भीड़ से हटकर खुद की ही एक अलग पहचान बनाना चाहते है। ऐसे ही दृढ़ निश्चयी और मजबूत ईरादे वाले व्यक्तियों के सामने अगर कोई मोटिवेशनल कोट्स आ जाए तो ये उनमें एक नई ऊर्जा को भर देते हैं तथा निराशा को दूर कर देते हैं। कुछ हिंदी मोटिवेशनल कोट्स (Motivational quotes in Hindi) को हमने भी एकत्रित किया है जिन्हें आप अपने Instagram, Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।
Motivational Quotes in Hindi
किसी को डर है कि ईश्वर देख रहा है,
और किसी को भरोसा है कि
ईश्वर देख रहा है....!!
सब्र कोई कमज़ोरी नहीं होती,
ये वो ताकत होती हैं जो
सब में नहीं होती ।।
सोच को हमेशा ऊंचा रखो
क्योंकि विचारों में वो ताकत है
जो आपको सितारों तक
ले जा सकती हैं।।
भरोसा और प्यार दो ऐसे पंछी हैं
अगर उनमें से एक उड़ जाय तो
दूसरा अपने आप उड़ जाता हैं ।।
मुसीबत में जिसने साथ छोड़ उसे
दूसरा मौका देना, खुद को फिर से चोट
पहुंचना.....!!
समझदार इंसान ना तो किसी की बुराई
सुनता है ओर ना ही किसी बुराई
करता हैं ।।
अक्सर वो लोग हमें गिराते हैं जिन्हें
हमने गिरने से बचाने के लिए
खुद को थकाया होता हैं ।।
घमंड न करना जिंदगी में तकदीर
बदलती रहती हैं, शीशा वही रहता हैं
बस तस्वीरें बदलती रहती है।।
अच्छा वक्त उसी का होता हैं जो किसी
का बुरा नहीं सोचते हैं ।।
नादान आईने को क्या खबर
कुछ चेहरे...
चेहरे के अंदर भी होते हैं।।
जीवन भी कितना अजीब है जो टेढ़े है
उन्हें छोड़ दिया जाता हैं ओर जो सीधे
होते है उन्हें थोक दिया जाता हैं ।।
खाने में कोई जहर दे दे तो उसका
इलाज हैं, लेकिन कोई कान में
जहर घोल दे तो उसका कोई
इलाज नहीं है.....
दिल से अगर साफ रहोगे तो,
कम लोगों के ही खास रहोगे ।।
सपनों को साकार करने का
पहला कदम है
खुद पर विश्वास करना।।
जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो
वहीं कल आपको सफलता दिलाएगी
झोंक दो खुद को इस आग में
यही कल आपको हीरा बनाएगी।।
अपने आत्मविश्वास को हमेशा ऊंचा रखे
क्योंकि यही आपकी असली ताकत है।।
जीवन एक आईना है यह भी दिखता हैं
जो आप देखते है।।
दुनिया में तुम्हे कोई उस वक्त तक
नहीं हरा सकता, जब तक तुम
हिम्मत न हार जाओ।।।
Table Of Content
Tags:
Motivational Quotes