Facebook Algorithum :- दोस्तों अधिकतर लोग क्या करते हैं कि + आइकॉन से ही वीडियो को डायरेक्टली अपलोड कर देते हैं, और उन्हें वहां पर टेग (#) लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है, और ना ही टाइटल लिखने का ऑप्शन मिलता है ना ही थंबनेल लगाने का ऑप्शन मिलता है। जिससे वीडियो का SEO सही से नहीं हो पाता है और वीडियो पर बहुत कम Views आते हैं जैसे 40-50, 100-150 व्यूज आते हैं, और उसके बाद Views आना बंद हो जाते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वीडियो अपलोड करने का जो आपका तरीका है वो कहीं न कहीं पर गलत है, यदि आप भी इस तरह से वीडियो को अपलोड करते हैं, तो आप भी संभल जाइए क्योंकि आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आने वाले हैं, अगर यदि आप अपने वीडियो पर views लाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपका वीडियो वायरल हो और आपका विडियो ट्रेंडिंग में जाए, तो आज हम आपको बताएंगे की फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर वीडियो को किस तरह से अपलोड किया जाता है, 2024 में Facebook का एल्गोरिथम चेंज हो चुका है और, जो नया तरीका है वह आप अच्छे से सीख लीजिए तो आज इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हमें फॉलो भी कर दे तो चलिए हम समझते हैं 2024 फेसबुक का एल्गोरिथम, Facebook Video Uplode का सही तरीका
दोस्तों यहां से हम एकदम डिटेल्स में और लाइव प्रूफ स्क्रीनशॉट के साथ आपको समझाएंगे, आपको यहां पर स्क्रीनशॉट भी देखने को मिल जाएंगे कि आपको कैसे क्या करना है, इसलिए बिल्कुल ध्यान से पोस्ट को पढ़िए और समझिए। हम बात करते हैं कि आप पहले वीडियो को किस तरह से अपलोड करते थे, तो सबसे पहले आप क्या करते थे? की फेसबुक पर जाते थे, वहां पर आपको + वाला आइकन मिलता था उस पर क्लिक करके वीडियो को आप अपलोड कर देते थे, वहां पर टाइटल के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था, तो आपका वीडियो
कहां से वायरल होगा? तो अभी 2024 में Facebook Video को कैसे अपलोड करना है, आज हम आपको इसपोस्ट में बताएंगे। तो दोस्तों फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको क्या करना है? उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर आ
जाना है यहां पर आने के बाद जब आप गूगल क्रोम को ओपन करोगे तो यहां पर आपको एक सर्च ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको सर्च करना है facebook.com या फिर आप सर्च कर सकते हो m.facebook.com !!
इतना करने के बाद आपको ऊपर की साइड राइट साइड में टॉप में 3 डॉट देखने को मिलेंगे, तो आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे तो आपको क्या करना है
स्क्रॉल डाउन करके नीचे की ओर जाना है, यहां पर आपको डेस्कटॉप साइट का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको इससे इनेबल कर देना है, इसे ऑन कर लेना है उसके बाद आपका जो क्रोम ब्राउज़र है वह डेस्कटॉप साइड में ओपन हो जाएगा। आपको यहां पर एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। फेसबुक लॉगिन या सिग्नल का तो सिंपली से आपको फेसबुक को साइन अप कर लेना है उसके बाद आपके सामने फेसबुक साइन अप होकर ओपन हो जाएगा,
तो यहां से आपको जिस भी चीज पर वीडियो को अपलोड करना है, यदि आपको अपनी प्रोफाइल पर वीडियो को अपलोड करना है तो,
आपको प्रोफाइल को साइन अप कर लेना है या फिर आप अपनी पेज पर वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो पेज को साइन अप कर लेना है।
इतना काम करने के बाद यहां पर आपको वीडियो अपलोड करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे, पहला ऑप्शन यहां पर आपको प्लस आइकन का मिलेगा, यहां से भी आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं और दूसरा ऑप्शन आपको मिलेगा अपलोड फोटो और वीडियो का तो आपको सिंपली सी यहां पर फोटो और वीडियो अपलोड पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको जो भी चीज अपलोड करना है फोटो या वीडियो सिंपली से आपको सेलेक्ट कर लेना हैं, जिससे आप अपलोड करना चाहते हो। वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद जब आपका वीडियो सेलेक्ट हो
जाएगा उसके बाद आपको यहां पर वीडियो के जस्ट ऊपर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा,
वीडियो टाइटल का तो यहां पर सिंपली से आपको वीडियो का टाइटल दे देना है, दोस्तों याद रहे की आपको वीडियो का टाइटल वीडियो से रिलेटेड और क्लिक पेड़ ही डालना है,यदि आपका टाइटल क्लीकपैड नहीं होगा, तो आपके वीडियो पर व्यूज कैसे आएंगे? अगर आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आए तो आपका वीडियो रैंक में कैसे जाएगा? ट्रेडिंग में कैसे जाएगा ? इसलिए वीडियो का टाइटल हमेशा क्लिक पेड़ ही डालें, फिर उसके बाद आपको क्या करना है यहीं पर टाइटल के बाद आपको #भी दे देना है अपने वीडियो से रिलेटेड कम से कम 5 से 7 # टैग आपको दे देना है, उसके बाद आपको टाइटल को कॉपी कर लेना है आपको कॉपी करके उसका करना क्या है? वह आपको मैं आगे में बताऊंगा, जो आपने टाइटल लिखा उसे कॉपी कर लीजिए,
उसके बाद आपको एक वीडियो एडिट का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जस्ट आपने जो वीडियो को अपलोड किया है उसके ऊपर ही आपको एक वीडियो एडिट का ऑप्शन देखने को मिलेगा, या फिर आपको वीडियो ऑप्शन का भी ऑप्शन मिल जाएगा, तो उस पर सिंपली से क्लिक कर देना है और जैसे ही आप क्लिक करेंगे। उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, तो वहां पर आपको देखने को मिलेगा,
वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन और थंबनेल का जो हमें पहले नहीं मिल रहा था। तो अब अपने वीडियो का टाइटल यहां पर डाल दीजिए उसके बाद आपको नीचे की ओर टेक और थंबनेल का ऑप्शन भी मिल जाएगा तो आपको क्या करना है? 4-5 टेग अपने वीडियो से रिलेटेड डाल देना है, उसके बाद आपको थंबनेल भी अपलोड कर देना है, अगर आपको थंबनेल बनाना नहीं आता है तो उसका वीडियो भी आपको पोस्ट में आगे मिल जाएगा। तो इतना करने के बाद आपको सिंपली सी Save बटन पर क्लिक कर के अपने जो edit किया उसे save कर दीजिए,
उसके बाद वीडियो को पब्लिक कर दीजिए। कुछ ही समय में आपका वीडियो रैंक पर आ जाएगा, आपके वीडियो पर व्यूज आने लग जाएंगे, आपका वीडियो ट्रेंडिंग में भी जा सकता हैं।
Tags:
Facebook Tips