Motivational Story: दोस्तों जीवन में बिना तकलीफों का सामना किए सफलता प्राप्त नहीं हो सकती। ये भी एक संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी है। इसे जरूर पढ़ें।
Inspretional Story in Hindi
Motivational Story in Hindi
एक समय की बात है एक बार एक लड़का अपने दादाजी से मिलने के लिए गांव गया, उसके दादाजी बड़े ही अनुभवी और बुद्धिमान व्यक्ति थे। एक दिन उसने अपने दादाजी से पूछा, दादाजी, क्या आप मुझे बता सकते हो कि मैं आपकी तरह Successfull कैसे बन सकता हूँ? दादाजी मुस्कुराए। और उस लड़के को एक पौधे की दुकान पर ले गए। वहाँ उन्होंने दो छोटे छोटे पौधे खरीदे और घर आ गए। फिर दादाजी ने एक पौधे को घर के अंदर गमले में लगाया और दूसरे पौधे को घर के बाहर धूप में लगा दिया। और लड़के से पूछा बताओ इनमें से कौन सा पौधा एक सफल और बड़ा पौधा बनेगा? लड़के ने थोड़ी देर सोचा और जवाब दिया घर के अंदर वाला पौधा, क्योंकि वह सभी प्रकार के खतरों से सुरक्षित है। जबकि बाहर के पौधे को बहुत सारे चीजों से खतरा है, जैसे तेज धूप, आंधी, तूफान, बरसात और जानवरों से दादाजी मुस्कुराए और कहा- चलो देखते भविष्य में इन दोनों पौधों का क्या होता है?
जब तुम अगली बार आओगे तो मैं तुम्हें तुम्हारे सवाल का जवाब भी दे दूंगा। इसके बाद वह लड़का गांव छोड़कर शहर आ गया और अपनी पढ़ाई में व्यस्त हो गया। ठीक 2 साल बाद वह फिर अपने दादाजी से मिलने वापस गया और कहा, दादाजी। पिछली बार मैंने आपसे पूछा था कि मैं आपकी तरह Successfull कैसे बन सकता हूँ? उस समय आपने कोई जवाब नहीं दिया था, पर आज आपको जवाब देना ही होगा। दादाजी मुस्कुराए और कहा ठीक है, पर तुम्हें वो पौधा याद है? जो हमने लगाया था तुमने कहा था कि घर के अंदर वाला पौधा घर के बाहर वाले पौधे से ज्यादा सफल और बड़ा पौधा बनेगा। चलो आज देखते हैं। फिर दादाजी ने उस लड़के को घर के अंदर वाले पौधे के पास ले गए।
Read More
- Life Changing Motivation - तू हार नहीं सकता | Powerful Motivational Story
- कोई धोखा दे तो क्या करे ?🤔 । Digital Aarju Best Motivation Story in Hindi
- ज़िंदगी बदल देंगी ये बातें।Motivational Quotes in Hindi 2025
- प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स – Inspretional Quotes in Hindi !! Digital Aarju
लड़के ने देखा वह पौधा अभी भी उतना ही छोटा था। उसमें कोई Growth नहीं हुआ था। फिर दादाजी ने उस लड़के को घर के बाहर वाले पौधे के पास ले गए। लड़के ने देखा वह छोटा सा पौधा एक बहुत बड़ा विशाल पेड़ बन चुका है। जिसकी शाखाएं चारों ओर फैली हुई है। फिर दादाजी ने कहा- देखो घर के बाहर वाले पौधे ने बहुत सारे समस्याओं का सामना किया ! जैसे- आंधी, तूफान, बरसात, तेज धूप इत्यादि। पर इन सभी समस्याओं ने इसकी जड़ों को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है और आज यह इतना मजबूत है कि कोई भी आंधी या तूफान इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। जबकि जो पौधा हमने घर के अंदर लगाया था वह आंधी, तूफान, बरसात और तेज धूप से पूरी तरह सुरक्षित था, इसलिए वह आज भी छोटा और कमजोर है। हमेशा याद रखना जब तक आप जीवन में कठिन समय से नहीं गुजरते हो, जब तक आप संघर्ष नहीं करते हो, तब तक आपको जीवन में सफलता नहीं मिल सकती। यदि आप जीवन में चुनौतियों से डरकर आसान रास्ता चुनते हो। जैसे घर के अंदर वाले पौधे ने किया तो आपको कंफर्टेबल लाइफ मिल जाएगी, पर आप हमेशा कमजोर ही बने रहोगे।और यदि आप जीवन की समस्याओं को चुनौती समझकर डटकर सामना करते हो। तो घर के बाहर वाले पौधे की तरह बढ़ा, मजबूत और सफल बनोगे। इसलिए समस्याओं से घबराओ नहीं, उसे अपना दुश्मन मत समझो, उसे चुनौती समझो।
Read More
- How to get Call Details !! Call Details kaise Nikale?। Call History कैसे निकाले?
- Youtube Algorithum - Youtube video का SEO करने का सही तरीका !! 1 घंटे में Video Viral
- Facebook Algorithum - फेसबुक एल्गोरिथम || Facebook Video Uplode का सही तरीका । Facebook SEO
जो आपको मजबूत बनाने के लिए आई है। याद रखना हर समस्या अपने साथ अनुभव लेकर आती है और आपको अनुभवी बनाती है। आप जितना अनुभवी बनोगे, जीवन में उतने ही सफल बनोगे। इसलिए जीवन के हर एक समस्या को अपनी सफलता की सीढ़ी का एक स्टेप समझो और उसका डट कर सामना करो। आपके आसपास बहुत से दुखी लोग हैं, जिन्हें इस वीडियो की जरूरत है। कृपया उन्हें यह शेयर कीजिए, आपका एक शेयर किसी की जान बचा सकता है किसी की जिंदगी बदल सकता है ।